गया: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस को लेकर किए गए जनता कर्फ्यू के आह्वान का व्यापक असर गया में देखने को मिला. एक तरफ जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं रेलवे स्टेशन पर वीरानी छाई रही. वाहनों का आवागमन भी पूर्णत बंद रहा. गया रेलवे स्टेशन पर इक्का-दुक्का ट्रेनें ही नजर आई. हालांकि, स्टेशन पर मौजूद मेडिकल टीम लगातार आने-जाने वाले रेल यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करते दिखायी दिये. वहीं जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी भी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे.
आरपीएफ के इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि जनता कर्फ्यू को लेकर गया-दिल्ली, गया-चेन्नई व गया से पटना जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस दौरान आनंद-विहार और गरीब रथ ट्रेन दिल्ली से गया पहुंची. गया पहुंचने पर उक्त दोनों ट्रेनों के रेल यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है.
गया से ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही रेलवे स्टेशन से बाहर यात्रियों को जाने दिया जा रहा है. वहीं, यात्रियों को बेवजह गया रेलवे स्टेशन के अंदर आने पर रोक लगा दी गई है. सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी एवं जवान तैनात हैं. रेलवे प्लेटफार्म और स्टेशन एरिया में गश्ती की जा रही है.
यात्रियों की जांच करती मेडिकल टीम अब क्या करें- यात्री
रेलयात्री पीयूष कुमार ने बताया कि दिल्ली से गया पहुंचने के बाद उन्हें जहां जहानाबाद जाना है. लेकिन कोई भी वाहन नहीं मिल रहा है. ऐसे समझ नहीं आ रहा है कि घर कैसे जाए? उन्होंने कहा कि अगर जनता कर्फ्यू लगाना ही था तो ट्रेनों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया जाना चाहिए था. एक तरफ दिल्ली से गया पहुंच गए. लेकिन अब आगे नहीं जा सकते हैं. अब मजबूरीवश या तो पैदल जाना होगा या कहीं रुकना पड़ेगा.
- यात्रियों को घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है.
- स्टेशन के पास रिक्शावाले मुंह मांगा दाम ले रहे हैं.
- यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है.
- अपने परिजनों को फोन कर बुला रहे हैं.
रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा - धूप बहुत तेज है, यात्रियों को खाने-पीने के लिए भी काफी दिक्कते हो रही हैं.