गया: जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के एक निजी होटल से एक आरोपी के पुलिस कस्टडी से भाग जाने का मामला सामने आया है. आरोपी को राजस्थान पुलिस ने बाराचट्टी से गिरफ्तार किया था. बोधगया थाना की पुलिस को बिना सूचना दिए राजस्थान पुलिस एक निजी होटल में आरोपी के साथ रुकी थी. आरोपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.
गया: होटल में आरोपी के साथ रुकी थी राजस्थान पुलिस, चकमा देकर हुआ फरार
जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के एक निजी होटल से आरोपी के पुलिस कस्टडी से भाग जाने का मामला सामने आया है. आरोपी को राजस्थान पुलिस ने बाराचट्टी से गिरफ्तार किया था.
जानकारी के अनुसार ड्रग्स मामले में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के शोभा बाजार के पास स्थित बजरारा बाजार निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद शफ़ार कुरैशी को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस उसे उसके घर ले जा रही थी. लेकिन शनिवार की रात बगैर बोधगया थाने को सूचना दिए एक होटल में उसे रखा गया था. वहीं रविवार की सुबह लगभग 6:30 बजे आरोपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया.
आरोपी को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी
इस संबंध में गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने जिला पुलिस से किसी तरह का संपर्क नहीं किया. राजस्थान पुलिस बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए एक निजी होटल में आरोपी के साथ रुकी थी. आरोपी मौका देखकर फरार हो गया. इस मामले में बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बोधगया थाने की पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है.