गया: पाली ग्राम में मछली पकड़ने के क्रम में 65 वर्षीय एक वृद्ध डूब गये. कोंच थाना के पुलिस पदाधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगो की मदद से तालाब में वृद्ध को खोजा गया. लेकिन कोई पता नही चल सका है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.
गया: मछली पकड़ने तालाब में उतरा बुजुर्ग डूबा, तलाश जारी
गया के कोंच थानाक्षेत्र के पाली ग्राम में मछली पकड़ने के दौरान एक वृद्ध डूब गया. 65 वर्षीय लखन मल्लाह को ढूंढने की काफी कोशिश की गई पर उनका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
मछली पकड़ने के दौरान हादसा
जानकारी के अनुसार टिकारी थानाक्षेत्र के भगवानपुर खार के रहने वाले 65 वर्षीय लखन मल्लाह अपने अन्य तीन साथियों के साथ जाल लगाकर मछली पकड़ने तालाब में उतरे थे. तालाब के गहरे पानी मे लखन मल्लाह जाल सहित फंस गया. अन्य तीनों व्यक्ति निकल गये परंतु लखन बाहर नहीं आ पाया. लोगो ने काफी खोजबीन की, लेकिन लखन मल्लाह नही मिला.
घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक डॉ अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. डॉ कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर एसडीआरएफ की टीम को सर्च ऑपरेशन चलाने का का निर्देश दिया है.