गया: जिले के गांधी मैदान में 9 वें मगध पुस्तक मेला का आयोजन किया गया. इस पुस्तक मेला में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत मिजोरम और त्रिपुरा के 50 कलाकारों ने लोक गीत और लोक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं, इस कार्यक्रम का उद्घाटन मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला का आयोजन, मिजोरम और त्रिपुरा के कलाकारों ने बांधा समां
गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में किताब के कई स्टॉल लगाए गए है. वहीं, इस कार्यक्रम में मिजोरम और त्रिपुरा से आए कलाकारों ने प्रस्तुती दी.
'देश की एकता को मजबूत करने की कोशिश'
नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य अमन मिश्रा ने बताया नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से नार्थ ईस्ट कल्चरल सेंटर के तरफ से 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के तहत मिजोरम व त्रिपुरा के 50 युवा कलाकार ने लोक गान और लोक नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं. इस तरह के कार्यक्रम को करने का उद्देश्य यह होता है कि वो मेरे संस्कृति को जाने और हमलोग उनके संस्कृति को जाने. इससे देश की एकता मजबूत होता है. मिजोरम और त्रिपुरा से आए कलाकारों ने हस्तशिल्प कलाकृतियों की भी स्टॉल लगाया है.
पुस्तक प्रेमियों में मेला को लेकर काफी उत्साह
बता दें कि मगध पुस्तक मेला 14 फरवरी को शुरू हुआ था, जो 23 फरवरी तक चलेगा. इस पुस्तक मेला में विभिन्न प्रकाशनों के किताब के साथ ही मनोरंजन के कई स्टॉल लगाए गए है. पुस्तक प्रेमियों का मगध पुस्तक मेला को लेकर अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है.