गयाः जिले में वज्रपात की 3 अलग-अलग घटनाओं में 4 की मौत हो गई. फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुई 2 घटनाओं में 3 की मौत हुई है. वहीं, आंती थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक बुरी तरह झुसलकर दम तोड़ दिया.
गयाः अलग-अलग घटनाओं में वज्रपात की चपेट में आने से 4 की मौत
प्रदेश में वज्रपात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वज्रपात की तीन अलग-अलग घटनाओं में 2 महिला सहित 4 की मौत हो गई.
फतेहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर ग्राम निवासी हरिलाल मांझी की 50 वर्षीया पत्नी अनरवा देवी और प्रसादी मांझी की 40 वर्षीया पत्नी कांति देवी खेत में काम कर रही थी. तभी अचानक तेज बारिश होने लगी. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने दोनों की मौत हो गई. वहीं, फतेहपुर के गुरपा ओपी क्षेत्र के नौडीहा झुरांग पंचायत के धन्छु गांव निवासी स्व. दशरथ मांझी के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश मांझी गांव स्थित नदि की ओर जा रहा था. इसी क्रम में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.
खेत में काम करने के दौरान युवक की मौत
आंती थानाक्षेत्र के आंती ग्राम में व्रजपात से एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया. मृतक की पहचान अलीपुर थानाक्षेत्र के सदोपुर ग्राम के नन्हक रजक के 26 वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार के रूप में हुई. वहीं, घायल की पहचान शत्रुघन प्रसाद के रूप में हुई है. मृतक आंती स्थित अपने ससुराल रामदेव रजक के घर में रहता था. खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया.