बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya OTA : भारतीय सेना को आज मिलेंगे 82 अफसर.. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 23वां पासिंग आउट परेड

गया ओटीए से देश को आज 72 नए सैन्य अधिकारी मिलेंगे. वहीं म्यानमार, भूटान और श्रीलंका के भी 10 जेंटलमैन कैडेट पास आउट भी होंगे. इस तरह कुल 82 कैडेट आज पास आउट हो जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया

By

Published : Jun 10, 2023, 6:00 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 6:26 AM IST

गया: बिहार के गया में स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी(ओटीए) देश को फिर 72 नए सैन्य अधिकारी सौंपने जा रहा है. शनिवार को पासिंग आउट परेड के साथ ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में एक साल की कड़ी प्रशिक्षण लेने वाले जेंटलमैन कैडेट्स सेना के अधिकारी बन जाएंगे. वहीं, मित्र देशों के भी 10 जैंटलमैन कैडेट्स अपने-अपने देशों के सैन्य अधिकारी होंगे. इन मित्र देशों में भूटान, श्रीलंका और म्यांमार के जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:'मोर बबुआ के नजरिया ना लागे..', 100 के नोट से मां ने अफसर बेटे की उतारी नजर

कुल 82 जैंटलमैन कैडेट होंगे पास आउट:ऑफिसर्स ट्रेंनिंग अकेडमी (ओटीए) गया में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जा रहा है. कुल 82 जैंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे. इसमें मित्र देशों के दस हैं. वहीं शेष 72 जेंटलमैन कैडेट्स देेश के हैं, जो पासिंग आउट परेड के साथ ही सैन्य अधिकारी बन जाएंगे. इसके साथ ही गया ओटीए द्वारा देश को एक बार फिर से 72 नए सैन्य अधिकारी सौंपे जाएंगे.

बिहार के 7 जीसी भी भारतीय सेना में कमीशन होंगे:ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी गया से इस बार एससीओ कोर्स सीरियल 50 के 16 जैंटलमैन कैडेट और टीईएस कोर्स 41 के 66 जीसी पास आउट होंगे. इसमें देश के 72 जीसी पास आउट होंगे. वहीं मित्र देश भूटान के पांच, श्रीलंका के तीन और मम्यानमार के 2 जीसी भी शामिल हैं. वहीं, बिहार राज्य से सात जीसी भारतीय सेना में कमीशन होंगे. खास बात यह है कि गया स्थित ओटीए से मित्र देशों के 117 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हो चुके हैं. इस तरह गया ओटीए मित्र देशों को हर वर्ष बेहतर ऑफिसर दे रहा है.

कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी कमान होंगे मुख्य अतिथि:10 जून को होने वाले पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण कमान लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह होंगे. वे पासिंग आउट परेड का जायजा लेंगे. गौरतलब हो कि एक जेंटलमैन कैडेट की जिंदगी में पासिंग आउट एक विशेष महत्व रखता है. यह वह अवसर है जब एक जेंटलमैन कैडेट 1 साल की कड़े प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में ऑफिसर कमीशन होते हैं. ये सेना के नायक राष्ट्र की सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे.

Last Updated : Jun 10, 2023, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details