गया: सरकार देश और विदेश दोनों जगहों से प्रवासी भारतीय मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए योजना चला रही है. एक तरफ देश के दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही, तो दूसरी तरफ विदेश में फंसे भारतीय के लिए वंदे भारत मिशन चला रही है. इस मिशन के तहत शनिवार को विशेष विमान 149 प्रवासियों को लेकर कुवैत से गया एयरपोर्ट पहुंचा.
वंदे भारत मिशन के तहत विशेष विमान से कुवैत से गया पहुंचे 149 प्रवासी
जिला प्रशासन की तरफ से यात्रियों को नि:शुल्क रहने और खाने की व्यवस्था कराई गई है. बिहार, झारखंड के प्रवासी लोगों को विभिन्न देशों से स्वदेस लाया जा रहा है. उसके लिए गया एयरपोर्ट को लैंडिंग प्वाइंट बनाया गया है.
विशेष विमान से पहुंचे सभी प्रवासी मजदूर लॉकडाउन की वजह से कुवैत में फंस गये थे. सभी प्रवासी मजदूर की एयरपोर्ट पर उतरने के बाद स्वस्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की. इसके बाद सभी यात्रियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काउन्टर पर जाकर अपनी दस्तावेज की जांच कराई और अवसान स्थल की बुकिंग कराई. यात्रियों को गया एयरपोर्ट से बोधगया निगमा मोनेस्ट्री बस से भेजा गया. वहां 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किए जाएंगे.
गया एयरपोर्ट को बनाया गया है लैंडिंग प्वाइंट
बता दें कि इससे पहले भी विदेश से लौटने वाले यात्रियों को क्वारंटीन किया गया था. जिला प्रशासन की तरफ से यात्रियों को नि:शुल्क रहने और खाने की व्यवस्था कराई गई है. बिहार, झारखंड के प्रवासी लोगों को विभिन्न देशों से स्वदेस लाया जा रहा है. उसके लिए गया एयरपोर्ट को लैंडिंग प्वाइंट बनाया गया है.