बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, खून से लथपथ शव बरामद

मोतिहारी में युवक का शव बरामद हुआ है. शव पूरी तरह से खून में लथपथ था और शरीर पर चाकू के गोदने के कई निशान थे. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या हुई है. पढ़ें परी खबर..

मोतिहारी में युवक की हत्या
मोतिहारी में युवक की हत्या

By

Published : Sep 2, 2022, 5:55 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी में युवक की हत्या(Murder In Motihari) हुई है. मृतक का शव खून में लथपथ केसरिया थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव में बरामद (Youth Dead Body Found In Motihari) हुआ. उसकी चाकू से गोद गोदकर हत्या की गयी है. शरीर पर चाकू के घाव के कई निशान मिले हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान चांद परसा के दौलता गांव निवासी प्रभु सिंह के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:नवादा में बच्चे का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ग्रामीणों ने शव को खेत में देखा: जानकारी के मुताबिक खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने खेत में हीं खून से लथपथ एक युवक का शव देखा. इसके बाद गांव में घटना की जानकारी दी. शव मिलने की खबर गांव में फैली तो घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी और शव की पहचान कर परिजनों की जानकारी दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजन हत्या का कारण बता पाने में असमर्थ हैं.

यह भी पढ़ें:नालंदा में एक हफ्ते से लापता बच्चे का शव मिला, लाश को जबड़े में दबाए घूम रहा था कुत्ता

मृतक बर्थडे पार्टी में गया था:परिजनों के अनुसार मृतक प्रभु सिंह बीती रात एक बर्थडे पार्टी में गया था और आज उसका शव मिलने की सूचना मिली. केसरिया थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने बताया कि एक 35 वर्षीय युवक की चाकू मार कर हत्या हुई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. घटना के संबंध में कोई भी कुछ नहीं बता रहा है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

"युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल कोई भी कुछ भी नहीं बता रहा. जांच के बाद जल्दी ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा"-कृष्णा प्रसाद, केसरिया थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details