मोतिहारी: विश्व महिला दिवस के अवसर पर बापूधाम रेलवे स्टेशन पर कार्यरत महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और समस्तीपुर जोन के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने महिला कर्मियों को सम्मानित किया. इसके अलावा रेलवे स्थायी समिति के चेयरमैन राधा मोहन सिंह ने मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर स्थित रेलवे स्टेशनों के विकास और उनके सौंदर्यीकरण के लिए डीआरएम समेत रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
राधा मोहन सिंह ने बताया कि चंपारण सत्याग्रह के 101वें साल में आगामी 17 अप्रैल को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उस दिन रेलवे के कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी होगा.
महिला कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
सांसद और रेलवे स्थायी समिति के चेयरमैन राधा मोहन सिंह ने बताया कि चंपारण सत्याग्रह के 101वें वर्ष में आगामी 17 अप्रैल को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उस दिन रेलवे के कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा. जिसको लेकर बैठक की गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि विश्व महिला दिवस पर बापूधाम रेलवे स्टेशन पर कार्यरत महिला कर्मियों को सम्मानित भी किया गया है.
50 करोड़ की योजनाओं का होगा शिलान्यास
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर स्थित मोतिहारी, जीवधारा, पिपरा, चकिया और मेहसी रेलवे स्टेशनों के नए भवन का शिलान्यास होगा. साथ हीं तीन रेलवे फाटकों पर अंडर ब्रिज का भी शिलान्यास होगा. लगभग 50 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास की तैयारियों को लेकर बापूधाम रेलवे स्टेशन पर आयोजित बैठक में चर्चा हुई है.