बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: जहरीली शराब कांड पर बोले मंत्री सुनील कुमार, 'जो भी दोषी होगा, फास्ट ट्रैक कोर्ट से दिलायी जाएगी सजा

मोतिहारी में हुए जहरीली शराब कांड के बाद प्रभारी मंत्री सुनील कुमार बुधवार को वहां पहुंचे. जहां उन्होंने अलग-अलग विभागों के मंत्री के साथ बैठक की और कहा कि यह बहुत हीं दुःखद घटना हुई है. मंत्री ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी होगा. उसके खिलाफ जांच कर स्पीडी ट्रायल करवाकर सजा दिलाई जाएगी.

मंत्री सुनील कुमार
मंत्री सुनील कुमार

By

Published : Apr 19, 2023, 8:07 PM IST

मोतिहारी में मंत्री सुनील कुमार ने की बैठक

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में जहरीली शराब कांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता रहा. शुरुआत में जिला प्रशासन भी इस मामले को डायरिया का रुप देने में लगा रहा और अधिकारी मीडिया का जबाब देने से बचते रहे. कैमरा पर कुछ बताने के लिए ना डीएम और ना ही एसपी तैयार हुए. इधर, शुक्रवार को सामने आई पहली घटना के छठे दिन जिला के प्रभारी मंत्री व मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार मोतिहारी पहुंचे और जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें- Prohibition In Bihar: पूर्ण शराबबंदी के लिए कड़े कानून में हुए कई संशोधन, सरकार ने कई बार लिया यू-टर्न

प्रभारी मंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग: जहरीली शराब कांड को लेकर आयोजित हाई लेवल मीटिंग में मंत्री सुनील कुमार ने घटना के बारे में जानकारी ली और कई निर्देश दिए. हालांकि, प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी पत्रकारों को नहीं दी गई थी. बावजूद इसके बैठक की जानकारी मिलने पर पहुंचे पत्रकारों को मद्य निषेध व निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे फास्ट ट्रैक कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी.

"यह बहुत हीं दुःखद घटना हुई है. लोगों ने अपनी जान गंवाई है. मुख्यमंत्री भी इस घटना से दुःखी हैं. लगातार हमलोग यह कहते रहे हैं कि इस गलत चीज से लोग दूर रहें. लेकिन फिर भी यह घटना घटी. हम यहां की जनता को सरकार की ओर से आश्वस्त करना चाहते हैं कि जो भी इसके लिए दोषी होगा. हमलोग जल्द-से-जल्द अनुसंधान पूरा करवायेंगे और कोशिश रहेगी कि स्पीडी ट्रायल पर इस केस को रखा जाए. इसका अनुसंधान एडीजी प्रोबेशन के अधीन जो इकाई है, वही इस मामले की जांच करेगी और जिला पुलिस इसमें सहयोग करेगी. जहां तक मुआवजा का प्रश्न है, मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि जो भी मृतक है. प्रति मृतक चार लाख रुपया उनके आश्रितों को दिया जाएगा."- सुनील कुमार, प्रभारी मंत्री व मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री

जहरीली शराब से हुई कई लोगों की मौत: बता दें कि शुक्रवार को पिता पुत्र समेत आठ लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में इनके मौत का कारण डायरिया बताया था. जब काफी संख्या में लोग बीमार पड़ने लगे और बीमार लोगों ने शराब पीने की बात कबूली, तब जाकर मामला सामने आया कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. जहरीली शराब पीने से मौत आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा. अब तक 42 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है. जबकि जिला प्रशासन 31 लोगों के मौत की पुष्टि कर रही है और 10 लोगों के पोस्टमार्टम की बात जिला प्रशासन द्वारा बतायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details