बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, 3 युवकों की घटनास्थल पर मौत

पूर्वी चंपारण पिपराकोठी थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी. मृतक के परिजन शव को सड़क पर रखकर मार्ग को जाम कर दिया.

बाइक
बाइक

By

Published : Oct 26, 2021, 10:28 PM IST

पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र (Piprakothi Police Station Area) में रफ्तार का कहर बरपा है. जहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 बी पर बाइक से देर शाम घर लौट रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया (Three Youths killed in Road Accident). जिससे घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की मौतहो गई. मृतक युवक खैरी जमुनिया बलही घाट के रहने वाले हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में कार ने भीड़ को रौंदा, एक छात्रा की मौके पर मौत, कई घायल

जानकारी के मुताबिक, खैरी जमुनिया बलही घाट के रहने वाले आकाश कुमार, आलोक कुमार और लाल साहेब एक ही बाइक से मोतिहारी से घर लौट रहे थे. पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मोहनापुल के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. घटना के बाद एनएच से जा रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक मृतक युवक की पहचान रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने कर ली और घटना की सूचना उनके परिजनों को दी. परिजन के मौके पर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई. पुलिस मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी हुई है, लेकिन घटना से आक्रोशित लोग शव को उठने नहीं दे रहे हैं. पिपराकोठी अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है इसमें तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई. नियमानुसार जो राशि सड़क की तरफ से दी जाती है. उसे मृतकों के परिजनों को दी जाएगी. परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- छपरा में दो ट्रकों की सीधी टक्कर, दोनों ट्रक चालकों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details