बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: नेतरहाट के पूर्ववर्ती छात्रों ने कई मेडिकल उपकरण जिला प्रशासन को सौंपा

नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों ने कोरोना महामारी के समय में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए कई मेडिकल उपकरण डीएम को सौंपा. डीएम ने उन उपकरणों को विभिन्न अस्पतालों में वितरित किया.

मेडिकल उपकरण सौंपा
मेडिकल उपकरण सौंपा

By

Published : Jun 7, 2021, 4:59 AM IST

मोतिहारी: नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों ने कोरोना महामारी के समय में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 20 पल्स ऑक्सीमीटर, 40 नोजल कैनुअल जिला प्रशासन को सौंपा. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के कार्यालय कक्ष में उन्हें सौंपते हुए नेतराहाट के पूर्ववर्ती छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में अपने स्तर से वितरित करने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें- किशनगंज सदर अस्पताल में कोरोना से 3 महीने की बच्ची की मौत, एनआईसीयू में रखा होता तो बच सकती थी जान

कई प्रशासनिक अधिकारी रहे है नेतराहाट के छात्र
नेतरहाट विद्यालय के कई पूर्ववर्ती छात्र जिला में प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में विभिन्न विभागों में पदस्थापित थे. इन्हीं अधिकारियों में वरीय उपसमाहर्ता राजकिशोर लाल और पताही प्रखंड के बीडीओ रितु रंजन कुमार ने अपने सहपाठियों से सम्पर्क कर कोरोना काल में ग्रामीण इलाकों के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की योजना बनाई. फिर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर और नोजल कैनुअल डीएम को सौंपा.

मेडिकल उपकरण सौंपा

विभिन्न अस्पतालों में हुआ वितरित
नेतराहाट के पूर्ववर्ती छात्रों से प्राप्त सामग्रियों को जिलाधिकारी ने विभिन्न अस्पतालों को सौंप दिया. डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल पकड़ीदयाल को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा 5 पल्स ऑक्सीमीटर दिया. अनुमंडलीय अस्पताल ढाका को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पांच पल्स ऑक्सीमीटर सौंपा तथा सदर अस्पताल मोतिहारी को 10 पल्स ऑक्सीमीटर तथा 40 नोजल कैनुअल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details