बेतिया: जिले के बानुछापर पंचायत के शिवनगर में चोरी की वारदात सुनते ही एक शिक्षक को हार्ट हटैक आ गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई, बताया गया है कि चोरी की घटना के समय घर में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था. तभी यह हादसा हुआ.
परिजनों की मानें तो जब टीचर विद्यालय से बेतिया आए और घर में हुई चोरी को देखा तो उनको हार्ट अटैक आ गया, और कुर्सी पर बैठे-बैठे ही उनसकी मौत हो गई. जिसकी सूचना आसपास को लोगों ने मृतक के परिजन को दी. जिसके बाद परिजन चनपटिया से बेतिया आए, फिर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
बेतिया में शिक्षक के घर चोरी, सदमे में हार्ट अटैक से टीचर की मौत परिजनों ने बताया
परिजनों ने बताया कि 14 अगस्त की शाम को मृतक व्यास शुक्ला जो चनपटिया के मध्य विद्यालय खुटिया इंदु में प्रधानध्यापक थे, वह अपने घर बेतिया के बानुछापर के शिवनगर पहुंचे थे, उस वक्त घर में कोई नहीं था.मृतक व्यास शुक्ला ने जैसे ही घर का ताला खोला तो उन्होंने देखा कि उनके घर में चोरी हुई है, घर में चोरी को देख शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
शव के पास रोते बिलखते परिजन पुलिस जांच में जुटी
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि शिक्षक की मौत कैसे हुई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शिक्षक की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस