पूर्वी चंपारण: जिले के सिकरहना अनुमंडल कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. पेशकार विनय कुमार को निगरानी टीम ने 25 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये टीम पटना से आयी थी और कार्रवाई करते हुए विनय कुमार को अपने साथ ले गई.
पूर्वी चंपारण: निगरानी टीम ने सिकरहना अनुमंडल के नाजिर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
निगरानी के डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान के दौरान अगर इस कार्यालय के अधिकारी की भूमिका भी सामने आती है तो उनपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पेशकार ने मांगी थी 25 हजार रुपये की घूस
पूरा मामला चिरैया थाना क्षेत्र का है. जहां के माधोपुर गांव के रहने वाले मो.सिद्दिकी अहमद का एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस जमीन पर विपक्षी पार्टी ने एसडीओ कोर्ट में आवेदन देकर धारा 144 लगाने का अनुरोध किया था. इसके बाद एसडीओ के आदेश पर जमीन पर 144 लागू हो गया था. इस जमीन पर चल रहे काम को रोक दिया गया था. वहीं मो. सिद्दिकी ने भी एसडीओ कार्यालय में अपने कागजात दिखाकर जमीन पर से 144 हटाने की अपील की. इस मामले में एसडीओ के पेशकार सह नाजिर विनय कुमार सिंह ने मो. सिद्दिकी से 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. इसकी लिखित शिकायत मो. सिद्दिकी ने निगरानी टीम को किया.
निगरानी टीम ने पेशकार को किया रंगे हाथों गिरफ्तार
निगरानी टीम ने जांच कर इस मामले को सत्य पाया और बुधवार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते पेशकार सह नाजिर विनय सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मामले में कार्रवाई करते हुए निगरानी टीम विनय कुमार को पटना ले गई. वहीं, निगरानी के डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान के दौरान अगर इस कार्यालय के अधिकारी की भूमिका भी सामने आती है तो उनपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.