बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: गरीब मजदूरों के लिए आगे आए सामाजिक संगठन, बांटे जा रहे हैं फूड पैकेट्स

लॉक डाउन के करण जिन गरीब लोगों की मुसीबत बढ़ी है, उनके लिए सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं. लोग फूड पैकेट्स गरीबों के घरों में बांट रहे हैं.

By

Published : Apr 5, 2020, 12:16 PM IST

motihari
motihari

मोतिहारी: कोविड-19 के कारण घोषित लॉक डाउन से सबसे अधिक प्रभावित दिहाड़ी मजदूर हो रहे हैं. उनके सामने अपना और अपने परिवार के लिए पेट भरना मुश्किल हो गया है. इस संकट की घड़ी में मोतिहारी के दिहाड़ी मजदूर भी बेहाल हैं. लिहाजा, ऐसे परेशान लोगों के लिए कई सामाजिक संगठन भी अब आगे आने लगे हैं. सर सैयद वेलफेयर सोसायटी ने लॉक डाउन के कारण शहरी क्षेत्र में भूखे रहने को मजबूर लोगों की सूची बनाई और सोसायटी के लोग उनके घरों तक जाकर फूड पैकेट दे रहे हैं. कोविड-19 के कारण फूड पैकेट्स को पैक करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.

सर सैयद वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहिबूल हक ने बताया कि सोसायटी पिछले छह सालों से लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम करती आ रही है. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन को लेकर सोसायटी ने भूखे सोने वाले लोगों की सूची बनाई है और उनके दरवाजे पर जाकर उन्हे फूड पैकेट्स मुहैया करा रहे हैं.

21 दिनों का है लॉक डाउन
बता दें कि कोविड-19 के कारण प्रधानमंत्री ने 21 दिनों की संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की है. जिसका सबसे ज्यादा असर रोज कुआं खोदकर पानी पीने वाले गरीब मजदूरों पर पड़ा है. जिन लोगों के लिए अब सामाजिक संगठनों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details