मोतिहारी :जिले के मेहसी में एक युवक को किसी विवाद में चाकू मारकर घायल करने का मामला सामने आया है. जिसमें सात युवकों के उपर चाकू मारकर घायल करने का आरोप लगा है. चाकू बाजी के इस घटना को संप्रदायिक और राजनीतिक रंग देने का प्रयास भी शुरु हो चुका है. वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने खुद मामले की जांच शुरु कर दी है और घायल युवक के अलावा कई लोगों से उन्होंने पूछताछ की है. फिलहाल, घायल युवक का इलाज जीवधारा के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
मोतिहारी : सात लोगों ने मिलकर एक युवक को चाकू से गोदा
पूर्वी चंपारण में एक युवक को चाकू मारकर कुछ युवकों ने घायल कर दिया, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं इस घटना की जांच पुलिस काफी बारिकी से कर रही है.
किसी बात को लेकर हुए विवाद में मारा चाकू
बताया जाता है कि जिले के मेहसी के एक गांव का रहने वाला मो. इजराईल मोबाईल चार्ज करने पड़ोस के गांव बथना में गया था, जहां किसी बात पर इजराईल का कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. इसी बीच धारदार हथियार से मारपीट कर रहे युवकों ने इजराईल पर प्रहार कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद मामले को अलग दिशा में मोड़ने का प्रयास शुरु हो गया. वहीं घायल मो. इजराईल ने तीन पन्नों का आवेदन थाना में देकर सात लोगों को आरोपित किया है.
'जल्द हीं सामने आएगी घटना की सच्चाई'
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि मारपीट का एक मामला सामने आया है. जिस घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि पेशेवर ढ़ंग से सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच की जा रही है. जल्द हीं घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी. एसपी के अनुसार आरोपितों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है. जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. बहरहाल, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. एसपी नवीन चंद्र झा ने खुद घायल युवक से पूछताछ की है. साथ हीं घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी ने लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली.