बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण शहर में फैली गंदगी, एसडीओ ने संभाला मोर्चा

मोतिहारी में निगम के सफाई कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से हड़ताल (Strike of Cleaning Workers In Motihari) पर थे. जिस वजह से शहर भर में गंदगी फैली हुई है. ऐसे में सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने मोर्चा संभाला और शहर को साफ करने खुद सड़क पर उतर गए. इस दौरान अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल
मोतिहारी में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल

By

Published : Jun 26, 2022, 11:10 PM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी नगर निगम (Motihari Nagar Nigam) के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर कचरा उठाने का काम बंद था. ऐसे में पूरे शहर में कचरा फैला हुआ है. इस स्थिति को देखते हुए सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव (Sadar SDO Saurabh Suman Yadav) ने मोर्चा संभाला और खुद सड़क पर उतर गए. एसडीओ ने सड़क पर जमा कचरे को सफाई कर्मियों के सहयोग से हटवाया.

यह भी पढ़ें:पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ेगा, महापौर सीता साहू की घोषणा

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई: इस दौरान सड़कों से अवैध कब्जा भी (Action On Encroachers In Motihari) हटाया गया. शहर के गांधी चौक से अभियान की शुरुआत हुई. एसडीओ ने बताया कि पिछले कई दिनों तक नगर निगम के सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहर में काफी गंदगी फैल गई थी. बरसात का समय होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए कचरा हटाया जा रहा है. इसके साथ ही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान शुरु किया गया है, ताकि जाम से लोगों को निजात मिल सके.

यह भी पढ़ें:पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने स्थायी नौकरी समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

हड़ताल से शहर भर में फैली गंदगी:बता दें कि विगत 13 जून से नगर निगम के कर्मी हड़ताल पर थे. जिस कारण शहर की स्थिति बन चुकी थी. सभी चौक चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था. इसी बीच हो रहे बारिश से सड़क पर जमा कचरा चारों तरफ फैल गया था और उससे बदबू आने लगी थी. जिससे लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया था. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा था. जिला प्रशासन के पहल पर शनिवार की शाम सफाई कर्मियों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया है. ऐसे में शहर की सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details