मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें..बिहार में सब संभव है! चुनाव के दौरान बाइक पर ढो दी बस जितनी सवारियां
ग्रामीणों ने पुलिस को घेरा
अपराधियों को गिरफ्तार कर जब पुलिस थाना पर लौटने लगी. तभी ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया. ग्रामीण पुलिस पर अपराधियों को पकड़ कर छोड़ देने का आरोप लगा रहे थे. पुलिस टीम ने काफी समझा बुझाकर ग्रामीणों को मनाया और अपराधियों को थाने पर ले आई.
ये भी पढ़ें..RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
बताया जाता है कि केसरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सुंदरापुर में इकट्ठा हुए है. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारा और तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि गिरफ्तार अपराधियों के साथी भागने में सफल रहे. पुलिस ने अपराधियों के पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है.