बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बैठक, कई दल के प्रतिनिधि हुए शामिल

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक है. इसमें कई दल के प्रतिनिधि शामिल हुए.

motihari
motihari

By

Published : May 5, 2020, 11:45 PM IST

मोतिहारी: कोरोना संकट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक की अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की. इस बैठक में लोजपा विधायक दल के नेता और गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी ने मोतिहारी से हिस्सा लिया. समाहरणालय के वीसी रुम से सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद विधायक राजू तिवारी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण उत्पन्न स्थिति से सीएम को अवगत कराया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार कोरोना के खिलाफ जंग को निश्चित रुप से जीतेगा.

कई मुद्दों पर हुई चर्चा
लोजपा विधायक दल के नेता राजू तिवारी ने बताया कि उन्होंने सर्वदलीय बैठक में कई मुद्दों की तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान आकृष्ट कराया है. प्रधानमंत्री के स्वच्छता कार्यक्रम में लोगों को जागरुक करने का काम स्वच्छाग्रहियों ने किया था. कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक करने में सीएम से उन्हीं स्वच्छाग्रहियों का सहयोग लेने का आग्रह किया गया है.

साथ ही गन्ना के बकाये भुगतान के अलावा आंधी-पानी से नष्ट हुए किसानों के फसलों की क्षतिपूर्ति देने का आग्रह भी किया गया. इसके अलावा बाहर से अपने गांव लौटे मजदूरों के लिए रोजगार सृजन करने को लेकर भी बात की गई है. ताकि उन मजदूरों को बेरोजगारी की समस्या से नहीं जुझना पड़े.

जानकारी देते एलजेपी नेता राजू तिवारी

कई दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल
सर्वदलीय बैठक में कई दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में उत्पन्न स्थिति पर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी अपनी बात रखी और बैठक में शामिल राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बातें सुनी. नीतीश कुमार ने सभी से लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details