बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Phulwari Sharif Terror Module: मोतिहारी में NIA की बड़ी कार्रवाई, PFI का सातवां आरोपी गिरफ्तार

बिहार में एनआईए की कार्रवाई (NIA raid in Motihari) लगातार जारी है. अब पीएफआई का सातवां आरोपी मोतिहारी से गिरफ्तार हो गया है. हालांकि कुछ आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है. वहीं जांच एजेंसी इन सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मोतिहारी में एनआईए का छापा
मोतिहारी में एनआईए का छापा

By

Published : Feb 7, 2023, 7:14 AM IST

मोतिहारी:फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) मामले में बिहार के मोतिहारी और मुजफ्फुरपुर में कई जगहों पर एनआईए की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में एनआईए ने लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रचने वाले पीएफआई के सातवें आरोपी को देर रात मधुबन थाना क्षेत्र के जितौरा गांव से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एनआईए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.


ये भी पढ़ें: Phulwari Sharif Terror Module : बिहार में PFI से जुड़े 8 ठिकानों पर NIA का छापा, 2 गिरफ्तार

संदिग्ध मो. याकूब अभी भी फरार:एनआईए के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक अन्य संदिग्ध मो. याकूब अभी भी फरार है. उसने हाल ही में एक अपमानजनक और भड़काऊ फेसबुक वीडियो पोस्ट किया था. जिसका उद्देश्य शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करना था. कई फेसबुक यूजर्स ने उनके पोस्ट पर भद्दे कमेंट किए थे और उस पोस्ट को ट्रोल किया था. जिसके बाद से जांच एजेंसी लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

मोतिहारी में एनआईए का छापा:बता दें कि रविवार को एनआईए ने जिले में व्यापक तलाशी अभियान चलाया था. जिस तलाशी अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. एनआईए ने चकिया और मेहसी थाना क्षेत्रों के कुल 8 स्थानों पर छापेमारी की थी. जिसमें मेहसी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के रहने वाले तनवीर रजा उर्फ ​​बरकती और मोहम्मद आबिद उर्फ ​​आर्यन को गिरफ्तार किया गया. इनके घर के तलाशी के दौरान कई डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए. जिले के कई संदिग्ध अभी भी एनआईए की रडार पर हैं, जिनकी तलाश जारी है.

क्या है फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल?:पिछले साल 14 जुलाई को राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में पटना पुलिस की एटीएस और एनआईए की संयुक्त टीम ने कट्टरपंथी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के एक प्रशिक्षण शिविर का भंडाफोड़ किया था. छापेमारी में भारत को एक इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए पीएफआई के मिशन 2047 के बारे में दस्तावेज जब्त हुए थे. छापेमारी के बाद 26 लोगों के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बाद में अलग-अलग जगहों से कई संदिग्धों को गिरफ्तार गिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details