मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. जिला में गुरुवार को कोरोना के पांच नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें चकिया के दो, मोतिहारी, पहाड़पुर और घोड़ासहन के एक-एक संक्रमित मरीज शामिल है.
पता की जा रही है कन्टेक्ट हिस्ट्री
सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना के नए मरीजों के कन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है. साथ ही जहां मरीज मिले हैं. वहां कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है और मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
पढ़ें:वाराणसी/पटना: स्पेशल ट्रेन से वापस आते समय युवक की अचानक बिगड़ी तबीयत, हुई मौत
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 25
जिला में गुरुवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार 2 सौ 80 हो गया है. जिसमें 8 हजार 2 सौ 18 संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए हैं. जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हैं. जिसमें 21 को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि चार मरीज को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
वहीं, मोतिहारी में गुरुवार को 2 हजार 6 सौ 98 संदिग्धों की कोरोना जांच की गई. जबकि जिले में कुल 10 लाख 73 हजार 691 लोगों की कोविड 19 की जांच की जा चुकी हैं.