मोतिहारी: जम्मू काश्मीर में सैन्य बेस पर हुए ड्रोन हमले और फिर ड्रोन देखे जाने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई है. इसी क्रम में पूर्वी चंपारणजिला से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी (SSB) ने आठ ड्रोन कैमरा ( Drone Camera ) को बरामद किया है. ड्रोन कैमरा चीन निर्मित है. जिसे तीन तस्कर नेपाल के रास्ते भारत ला रहे थे.
यह भी पढ़ें:VIDEO: पटना AIIMS के डॉक्टर ने कार की बोनट पर सिपाही को 900 मीटर तक घसीटा
गुप्त सूचना के आधार पर गुआबारी सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने तस्करी कर लाए गए आठ ड्रोन कैमरा को जब्त किया. एसएसबी ने तस्करों से पूछताछ के बाद स्थानीय कुंडवाचैनपुर थाना को आगे की कार्रवाई के लिए ड्रोन समेत सौंप दिया है. जिसके जांच की जिम्मेवारी एसी नवीन चंद्र झा ने सिकरहना डीएसपी को सौंपी है.
सिकरहना डीएसपी को मिली जांच की जिम्मेवारी
एसपी नवीन चंद्र झा ( SP Naveen Chandra Jha) ने बताया कि ड्रोन बरामदगी मामले की जांच की जिम्मेवारी सिकरहना डीएसपी को दी गई है. एसपी के अनुसार पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शादी-विवाह में एरियल वीडियोग्राफी के लिए नेपाल से ड्रोन खरीदकर लाए थे.