बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: SP ने ड्रोन बरामदगी मामले की जांच सिकरहना DSP को सौंपी

एसएसबी ने आठ ड्रोन कैमरा को बरामद किया है. ड्रोन कैमरा चीन निर्मित है. जिसे तीन तस्कर नेपाल के रास्ते भारत ला रहे थे. इस मामले के जांच की जिम्मेवारी एसी नवीन चंद्र झा ने सिकरहना डीएसपी को सौंपी है.

तस्कर गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2021, 11:15 PM IST

मोतिहारी: जम्मू काश्मीर में सैन्य बेस पर हुए ड्रोन हमले और फिर ड्रोन देखे जाने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई है. इसी क्रम में पूर्वी चंपारणजिला से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी (SSB) ने आठ ड्रोन कैमरा ( Drone Camera ) को बरामद किया है. ड्रोन कैमरा चीन निर्मित है. जिसे तीन तस्कर नेपाल के रास्ते भारत ला रहे थे.

यह भी पढ़ें:VIDEO: पटना AIIMS के डॉक्टर ने कार की बोनट पर सिपाही को 900 मीटर तक घसीटा

गुप्त सूचना के आधार पर गुआबारी सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने तस्करी कर लाए गए आठ ड्रोन कैमरा को जब्त किया. एसएसबी ने तस्करों से पूछताछ के बाद स्थानीय कुंडवाचैनपुर थाना को आगे की कार्रवाई के लिए ड्रोन समेत सौंप दिया है. जिसके जांच की जिम्मेवारी एसी नवीन चंद्र झा ने सिकरहना डीएसपी को सौंपी है.

ड्रोन बरामद

सिकरहना डीएसपी को मिली जांच की जिम्मेवारी
एसपी नवीन चंद्र झा ( SP Naveen Chandra Jha) ने बताया कि ड्रोन बरामदगी मामले की जांच की जिम्मेवारी सिकरहना डीएसपी को दी गई है. एसपी के अनुसार पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शादी-विवाह में एरियल वीडियोग्राफी के लिए नेपाल से ड्रोन खरीदकर लाए थे.

देखें वीडियो.

'ड्रोन बरामदगी के मामले में हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. साथ ही ड्रोन की भी टेक्निकली जांच जारी है.'- नवीन चंद्र झा, एसपी

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने वार्ड पार्षद को मारी गोली

गुप्त सूचना पर एसएसबी ने ड्रोन कैमरा किया जब्त
दरअसल, कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में पिछले 26 जून को गुआबारी एसएसबी पोस्ट के अधिकारियों को नेपाल से कुछ प्रतिबंधित सामानों की तस्करी कर भारत में लाने की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर एसएसबी ने गश्त बढ़ा दी. उसी दौरान नेपाल की तरफ से एक उजली कार आती दिखी. कार में तीन युवक सवार थे. एसएसबी के जवानों ने कार की जांच की तो कार से आठ ड्रोन कैमरा कैमरा बरामद हुआ. सभी ड्रोन कैमरा चीन निर्मित है. एसएसबी ने तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार तस्करों में सीतामढ़ी जिला का रहने वाला विक्की कुमार और कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला कृष्णनंदन कुमार एवं राहुल कुमार है. एसएसबी ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें जब्त ड्रोन समेत स्थानीय कुंडवाचैनपुर पुलिस को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details