बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Operation Muskaan : मोतिहारी पुलिस ने 3 कार और 24 बाइकों को बरामद कर उनके मालिक को सौंपा

बिहार के विभिन्न जिलों में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मोतिहारी में पुलिस ने 27 लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाई है. उनकी गाड़ियों को लौटाया है. पढ़ें पूरी खबर.

Operation Muskaan
Operation Muskaan

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 10:33 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण पुलिस ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के 27 वाहन मालिकों के चेहरे की मुस्कान लौटाई है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने चोरी अथवा लूटे गए वाहनों को बरामद कर कोर्ट के आदेश पर बुधवार को असली वाहन मालिकों को सौंपा है. जिसमें 24 मोटरसाइकिल और तीन चार पहिया वाहन शामिल है. अपने चोरी अथवा लूटे गए वाहनों के मिलने से गाड़ी मालिक खुश दिखाई दे रहे थे और पुलिस को धन्यवाद दे रहे थे.

मोतिहारी में ऑपरेशन मुस्कान के तहत लौटाई गई गाड़ियां :इस मौके पर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने चोरी हुए 27 वाहनों को बरामद किया गया है. जिसमें तीन चार पहिया वाहन और 27 बाइक है. बरामद वाहनों के असली मालिक को सौंपा गया है. इस प्रकार ऑपरेशन मुस्कन के तहत अब तक चार चरणों में 119 वाहन उनके वास्तविक मालिक को सौंपा गया है. इससे पहले तीन चरणों में 92 वाहन को बरामद कर असली मालिक को सौंपा जा चुका है.

''आज एक वैगन आर और एक ब्रेजा कार समेत एक स्कार्पियों को उनके मालिक को सौंपा है. पुलिस ने चोरी अथवा लूटे गए प्रथम चरण में दस और दूसरे चरण में 57 बाइक को बरामद कर थाना स्तर पर उनके वास्तविक मालिक को सौंपा जा चुका है. वहीं तीसरे चरण में 24 मोटरसाइकिल एवं एक टेम्पू उनके मालिक को सौंपा गया है. अब तक चार चरणों में कुल 119 चोरी अथवा लूटे गए वाहनों को बरामद कर उनके मालिक को सौंपा गया है. जिसकी कुल कीमत एक करोड़ 45 लाख रुपये है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details