बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: गांव में लगी भीषण आग, 30 घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख

मोतिहारी में सोमवार को भीषण अगलगी की घटना हुई. इस घटना में 30 घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.

गांव में लगी आग
गांव में लगी आग

By

Published : Mar 30, 2020, 12:36 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ी दयाल प्रखंड स्थित चोरमा पंचायत के अकौना गांव में आग लगने से 30 घर बुरी तरह जलकर राख हो गए. घटना के बाद से इलाके में चीख-पुकार मची रही. वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

गांव में लगी आग

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि चुल्हे की चिंगारी से आग लगी. आग ने तेज पछुआ हवा के कारण विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते गांव के 30 घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

ग्रामीणों में मची चीख-पुकार

इलाके में मची अफरा-तफरी

आगजनी की घटना के बाद गांव में चारों तरफ अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अकौना गांव में आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. तब तक स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने असफल प्रयास किया. घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details