मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट (Loot of one lakh from CSP operator in Motihari) की है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक के पास से एक लाख रुपया, मोबाइल, लैपटॉप और मोटरसाइकिल के चाभी को लूट लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बेतिया में सीएसपी संचालक से डेढ लाख रुपए की लूट, अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
सीएसपी संचालक से एक लाख की लूट: घटना कोटवा थाना क्षेत्र के हेमन गांव के पास की है. बताया जाता है कि बड़हरवा कला पश्चिमी पंचायत के कोनवा गांव निवासी विजय यादव चिउटाहां चौक पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी का संचालन करते हैं. सोमवार को विजय यादव अपने घर से एक लाख रुपए बैग में रखकर निकाले थे. उसी दौरान हेमन छपरा गांव से आगे चिमनी के समीप पहले से बाइक लगाकर घात लगाए तीन अपराधियों ने अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैग छीन लिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: अपराधियों ने सीएसपी संचालक का लैपटॉप भी लेकर फरार हो गया. अपराधियों ने उसके मोबाइल और बाइक की चाभी भी छीनकर फरार हो गए. वारदात के बाद सीएसपी संचालक किसी तरह वहां से निकला और रास्ते में किसी राहगीर की मदद से स्थानीय थाने की पुलिस को लूट की वारदात की जानकारी दी. वहीं, घटना की सूचना मिलने बाद थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन किए. पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. फिलहार पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया है कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.