बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी, आक्रोशित व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

Motihari News मोतिहारी के ढ़ाका थाना से महज कुछ कदमों की दूरी पर एक स्वर्णाभूषण दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों के ज्वेलरी चुरा ली (Lakhs stolen by cutting shutter of jewelery shop). इस घटना के विरोध में आक्रोशित व्यवसायियों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों से पुलिस पर भी सवाल उठाए. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी के ढाका में दुकान में चोरी
मोतिहारी के ढाका में दुकान में चोरी

By

Published : Jan 6, 2023, 1:23 PM IST

मोतिहारी में चोरी के विरोध में व्यवसायियों ने किया सड़क जाम

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला कड़ाके की ठंड के चपेट में है और ठंड से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुकी है. वहीं इस ठंड में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. ताजा माला ढाका थाना क्षेत्र से आई है. जहां थाना से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित एक स्वर्णाभूषण दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के ज्वेलरी को चुरा लिया (Theft In Jewelry Shop In Motihari). घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- हथियार के बल पर बदमाशों ने किराना व्यवसायी से बाइक लूटी, आक्रोशितों ने सड़क जामकर की नारेबाजी

चोरी के विरोध में सड़क जाम: ढाका थाना क्षेत्र में बढ़ची चोरी की घटनाओं के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे व्यवसायी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार ढाका थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर ढाका-बैरगनिया रोड में चंदन ज्वेलर्स नाम की दुकान है. जिस दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर काट कर लाखों रुपये की ज्वेलरी चुरा ली.

"जब मैं दुकान को खोलने के लिए आया. तो मेरे दुकान का शटर टूटा हुआ था. दुकान के अंदर जाने पर सभी सामान बिखरा हुआ था और ज्वेलरी गायब थे. लगभग पांच लाख से अधिक के जेवरात और कुछ नगद रुपये की चोरी हुई है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. तो चंद फासले से थाना को आने में घंटों का समय लग गया. जिस कारण व्यवसायियों में आक्रोश है."- चंदन सर्राफ, दुकानदार


पहले भी कई बार हो चुकी है घटना: बता दें कि इसी रोड में एक सप्ताह पूर्व एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी हुई थी. जिसका उद्भेदन ढाका पुलिस नहीं कर पाई है. जिस कारण नाराज व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर गांधी चौक और ढाका-बैरगनिया पथ को जाम कर दिया. ढाका थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर वे जबाब नहीं दे सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details