बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना वायरस के असर से प्रभावित है होली का कारोबार

कोरोना वायरस लोगों के साथ हीं बाजार को भी अब प्रभावित कर दिया है. कोरोना के दहशत से लोग होली सामग्री के खरीददारी करने से परहेज कर रहे है. इसीलिए होली का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित है.

प्रभावित
प्रभावित

By

Published : Mar 6, 2020, 4:15 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 4:29 AM IST

मोतिहारी: कोरोना वायरस के कारण जहां पूरी दुनिया दहशत के साये में जी रही है. वहीं, कोरोना वायरस ने अब कारोबार को भी प्रभावित करना शुरु कर दिया है. पूर्वी चंपारण जिले में भी कोरोना वायरस ने होली के बाजार को प्रभावित कर रखा है. बाजारों की गलियां सुनी है और दुकानों पर ग्राहकों की आवक कम है. यहां तरह-तरह के पिचकारी और मुखौटा के अलावा होली के अन्य सामानों की बिक्री काफी प्रभावित है. दुकानदारों की माने तो कोरोना वायरस के डर से लोग चाईनीज पिचकारी तो छुना नहीं चाहते है. जबकि लोकल पिचकारी भी खरीदने से लोग परहेज कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण होली कारोबार प्रभावित होने से जिले का चैंबर ऑफ कॉमर्स भी चिंतित है.

दुकानदारों को पूंजी फंसने का सता रहा है डर
होली के पिचकारी और अन्य सामानों में पैसा लगा चुके दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लोग बाजार में खरीददारी करने नहीं आ रहे है. अशोक कुमार के अनुसार उनलोगों ने होली के सामान में पूंजी लगा दिया है. लेकिन बिक्री नहीं होने से उनलोगों को अपनी पूंजी फंसने का डर सता रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

चैंबर ऑफ कॉमर्स है चिंतित
कोरोना वायरस के कारण होली का कारोबार प्रभावित होने से चैंबर ऑफ कॉमर्स भी चिंतिंत है. चैम्बर और कॉमर्स के कार्यकारिणी के सदस्य रामभजन ने बताया कि चैंबर लोगों को जागरुक करेगा और बताएगा कि होली के पिचकारी और अन्य सामान खरीदने से नहीं फैलता है. रामभजन के अनुसार अगर लोगों में कोरोना से दहशत की यही स्थिति रही, तो व्यवसायियों का व्यवसाय चौपट हो जाएगा.

होली का कारोबार प्रभावित

चीन के वुहान से शुरु हुआ कोरोना का कहर
दरअसल, चीन के वुहान शहर से शुरु हुआ कोरोना के कहर ने दुनिया के तमाम देशों को प्रभावित किया है. जिसका प्रभाव अब कारोबार पर भी दिखने लगा है. जिले में लोग काफी संभल कर बाजार में खरीददारी करने आ रहे हैं और खरीददारी के समय भी काफी सतर्कता बरत रहे हैं.

Last Updated : Mar 6, 2020, 4:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details