मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में चकिया पुलिस ने चोरी और लूट के सामानों को छुपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अहिरौलिया गांव के अरविंद कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह के घर से 1899 लीटर पेंट बरामद (1899 liters of looted paint recovered in Motihari) किया है. इस गिरोह का किंगपिन फरार हो गया. सामानों को अपने घर में छुपाने वाले शख्स की पत्नी ने पुलिस के सामने पति के करतूत की पोल खोल दी.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी में लूट के पांच घंटे भीतर दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई सामग्री के साथ कई हथियार बरामद
घर से 1899 लीटर पेंट बरामद :पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अहिरौलिया गांव के अरविंद कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह के घर से 1899 लीटर पेंट बरामद किया है. बरामद पेंट का डिब्बा लूट का बताया जा रहा है. पुलिस की छापेमारी में टुन्ना सिंह फरार हो गया. लेकिन टुन्ना सिंह की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने ही पेंट के डिब्बों को रखवाया था. बरामद पेंट का कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका. जिस कारण पुलिस ने पेंट के डब्बों को जब्त कर लिया.
"टुन्ना सिंह के घर से पेंट की बड़ी खेप बरामद हुई है. उनकी पत्नी से पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई संतोषप्रद जबाब नहीं दिया. अपने पति के निगरानी में पेंट के डब्बों को घर में रखने की बात बतायी. पेंट बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है."-प्रीति कुमारी, एसआई, चकिया थाना
मुख्य सरगना की तलाश में जुटी पुलिस:लूट का 1899 लीटर पेंट अहिरौलिया गांव के अरविंद कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह के घर पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया. पुलिस ने टुन्ना सिंह के घर में पेंट रखने वाले पप्पू कुमार के यहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसकी निशानदेही पर बाबुल कुमार की गिरफ्तारी हुई. पुलिस फरार मुख्य सरगना की तलाश में जुट गई है.