बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: 31 जुलाई तक किसान करा सकेंगे खरीफ फसल सहायता योजना का रजिस्ट्रेशन

फसल सहायता योजना के तहत खरीफ फसल सहायता योजना के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि विभाग ने जारी कर दी है. 31 जुलाई तक पात्र किसान अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

फसल सहायता योजना का रजिस्ट्रेशन
फसल सहायता योजना का रजिस्ट्रेशन

By

Published : May 16, 2021, 5:59 PM IST

मोतिहारी: राज्य फसल सहायता योजना के तहत खरीफ फसल सहायता योजना के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि विभाग ने जारी कर दी है. इस साल 31 जुलाई तक पात्रकिसान खरीफ फसल सहायता योजना का लाभ लेने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उनका आवेदन अमान्य करार दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :मोतिहारी: जिला में कोरोना संक्रमण दर में लगातार हो रही है बढ़ोतरी, रिकवरी रेट में है उतार-चढ़ाव

रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
दरअसल, अपनी रैयती जमीन पर खेती करने वाले किसानों के अलावा दूसरे की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ मिलता है. इस योजना के लिए पात्रता रखने वाले इच्छुक किसानों को मौसम आधारित खरीफ फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उनका आवेदन अमान्य करार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में बिहार के 80 लाख से ज्यादा किसानों को बड़ी राहत पहुंचायेगी सम्मान निधि की राशि

किसानों को जागरुक कर रहा विभाग
बता दें कि फसल कटनी प्रयोग के आधार पर ऑनलाइन इंट्री और विभाग द्वारा सहायता राशि की गणना के अलावा फसल सहायता राशि का भुगतान अगले वर्ष 2022 में फरवरी से अप्रैल तक होगा.

नयन प्रकाश, जिला सहकारिता पदाधिकारी

'किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरुक किया जा रहा है. ताकि किसानों को फसल सहायता योजना का लाभ मिल सके. खरीफ फसल सहायता योजना में अगहनी धान, भदही मक्का समेत अन्य फसलों का बीमा किया जाएगा.': नयन प्रकाश, जिला सहकारिता पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details