मोतिहारी: शराब को लेकर जांच करने होटल में पहुंची मोतिहारी पुलिस ( Motihari Police ) की कार्यशैली सोशल मीडिया पर आने के बाद सूबे के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारे में खलबली मच गई. विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बनाकर बिहार सरकार के शराबबंदी ( Liquor Ban In Bihar ) के नाम पर इसे पुलिसिया ज्यादती बताया और विधानसभा में भी यह मुद्दा गरमाया रहा.
इधर सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट के बाद जिला पुलिस के कप्तान नवीन चंद्र झा ( East Champaran SP Navin Chandra Jha ) के भी कान खड़े हो गए. पुलिस मुख्यालय भी सक्रिय हो गया. जिला पुलिस भी जांच में जुट गई. एसपी नवीन चंद्र झा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फेसबुक पोस्ट को भ्रामक बताते हुए पोस्ट करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में बेखौफ बदमाश: ATM सहित कैश ले उड़े चोर, स्कॉर्पियो से ले गए एटीएम मशीन
बतादें कि रविवार को प्रशांत कुमार के फेसबुक आईडी से एक पोस्ट किया गया. जिसका हेडिंग "पुलिस वाला बोला-पत्नी से कहिए टावल में बाहर आए...!" था. प्रशांत कुमार का फेसबुक पोस्ट वायरल हो गया. जिस फेसबुक पोस्ट में शराब जांच के नाम पर होटल में रुके पुरुष और महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा ज्यादती और अभद्रता किए जाने के बारे में लिखा गया है.