मोतिहारी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को परिवहन विभाग के कई कार्यों का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन किया. पूर्वी चंपारण में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अन्तर्गत लाभुकों के बीच वाहनों की चाबी सौंपी गई. साथ ही जिले में 23 जगहों पर बस स्टॉप का शिलान्यास किया.कार्यक्रम का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया. समाहरणालय परिसर में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अनुदानित वाहन के लाभुकों को चाबी सौंपी.
मोतिहारी: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 44 लाभुकों को DM ने सौंपी ऑटो की चाबी
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत गरीब तबके के लोगों को वाहन उपलब्ध कराया. इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की सुविधा उपलब्ध हो रही है.
मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत गरीब तबके के लोगों को वाहन उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की सुविधा उपलब्ध हो रही है. साथ ही कोविड पीरियड में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. डीएम ने कहा कि अगर कोई इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो वह परिवहन कार्यालय अथवा प्रखंड कार्यालय में आवेदन कर सकता है.
44 लाभुकों को सौंपी गई चाबी
बता दें ति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिला में परिवहन विभाग के कई कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. मोतिहारी स्थित समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने 44 लोगों को ऑटो रिक्शा की चाबी सौंपी. प्रत्येक लाभुक को उनके वाहन पर एक लाख का अनुदान दिया गया है. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल समेत कई लोग मौजूद रहे.