मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. बेखौफ अपराधियों ने बीती देर रात मृत मवेशी को ट्रैक्टर से फेंकने जा रहे दादा और पोते को छतौनी थाना क्षेत्र के चंडी माई के पास बदमाशों ने चाकू गोदकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.
मेतिहारी में दादा-पोते पर चाकू से हमला, एक की मौत
मोतिहारी में बदमाशों ने दादा-पोते पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमला में दादा की इलाज के दौरान मौत हो गई.
परिजन
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच 28 को जाम कर दिया. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी और परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
परिजन राधेश्याम ने बताया कि रात लगभग 10 बजे उनके परिवार मृत मवेशी फेंकने गए थे. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके परिवार पर चाकू से हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान उनके पिता की अस्पताल में मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस छानबीन कर रही है.