बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: इफ्तार की दावत पड़ गई भारी, पूर्व मुखिया समेत 100 लोगों पर FIR

इफ्तार पार्टी में भीड़ जमा करने के मामले में कुंडवाचैनपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. मुखिया पति अतिकुर्रहमान सहित एक दर्जन नामजद और 100 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Apr 27, 2021, 10:56 PM IST

मोतिहारी: ढ़ाका प्रखंड स्थित गुआबारी पंचायत में आयोजित इफ्तार पार्टी में भीड़ जमा करने के मामले में कुंडवाचैनपुर थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है. मुखिया पति अतिकुर्रहमान सहित एक दर्जन नामजद और 100 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. कोविड प्रोटोकॉलके उलंघन को लेकर आपदा अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें; पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल

एसडीओ के निर्देश पर वायरल तस्वीर की हुई जांच
दरअसल, गुआबारी पंचायत की मुखिया के पति अतिकुर्रहमान द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी का फोटो जिले में वायरल हो गया था. वायरल तस्वीर की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल प्रशासन हरकत में आया. सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने स्थानीय कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष को वायरल तस्वीर की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिए. एसडीओ के निर्देश पर कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष ने वायरल तस्वीर की जांच के दौरान मामला सत्य पाया और मुखिया पति व पूर्व मुखिया अतिकुर्रहमान समेत एक दर्जन नामजद के अलावा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया.

मोतिहारी

मुखिया पति ने आयोजित की थी इफ्तार पार्टी
बता दें कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गुआबारी पंचायत के मुखिया पति व पूर्व मुखिया अतिकुर्रहमान ने सोमवार को अपने पंचायत में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. जिस इफ्तार पार्टी में पूर्व मुखिया ने अपने पंचायत के अलावा अगल-बगल के गांव के लोगों को भी दावत दी थी. मुखिया के इफ्तार पार्टी में कोरोना प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जी उड़ाये जाने की बातें कही गई थी. जिसकी तस्वीर खींचकर वायरल कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details