मोतिहारी:समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish meeting with officers In Motihari) ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. जिला समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के अलावा पुलिस जिला बगहा में समाज सुधार अभियान की दिशा में किए गए कार्यों का अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन दिया.
इसे भी पढ़ें : समाज सुधार अभियान: जाने क्यों गांधी की कर्मभूमि से एक बार नीतीश ने अभियान की शुरुआत की
बैठक में प्रेजेंटेशन के जरिए अधिकारियों ने मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत वाहनों की नीलामी, उत्पाद एवं पुलिस के अधीन जब्त शराब का विनष्टीकरण और उत्पाद वादों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी. वहीं, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन कार्यक्रमों से संबंधित प्रतिवेदन में बाल विवाह की स्थिति, दहेज प्रथा की स्थिति, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज कांडो की विवरणी, जन जागरुकता एवं प्रचार प्रसार और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी दी गई
समाज सुधार अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा जब्त शराबों का यथाशीघ्र विनष्टिकरण करें ताकि उसका कोई दुरुपयोग नहीं कर सके. नीतीश कुमार ने शराब पीने और कारोबार करने वालों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया. नशामुक्ति के अलावा समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने को कहा.