बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: हड़ताल के 16वें दिन नगर परिषद के कर्मचारियों ने निकाला आक्रोश मार्च

हड़ताली कर्मियों ने बताया कि उन लोगों ने जिलाधिकारी समेत नप के चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित आवेदन दिया है, लेकिन उनकी मांगों पर अधिकारियों की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिस कारण सभी नप कर्मी सड़क पर उतर कर समाहरणालय के पास प्रदर्शन कर रहे हैं.

नगर परिषद
नगर परिषद

By

Published : Jan 25, 2020, 8:26 PM IST

मोतिहारी: नगर परिषद के कर्मचारी पिछले 10 जनवरी से हड़ताल पर हैं. इस कारण शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन अधिकारी नगर परिषद के कर्मचारियों की बात नहीं सुन रहे हैं. लिहाजा, अपने हड़ताल के 16वें दिन नप कर्मचारियों ने आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला. ये मार्च नगर परिषद कार्यालय से निकलकर शहर की मुख्य सड़क होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा. जहां नगर परिषद के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

10 जनवरी से हड़ताल पर हैं नप कर्मी
नगर परिषद कर्मियों ने बताया कि 20 सूत्री मांगों के समर्थन में नप कर्मचारी पिछले 10 जनवरी से हड़ताल पर हैं. हड़ताली कर्मियों ने बताया कि उन लोगों ने जिलाधिकारी समेत नप के चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित आवेदन दिया है, लेकिन उनकी मांगों पर अधिकारियों की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिस कारण सभी नप कर्मी सड़क पर उतर कर समाहरणालय के पास प्रदर्शन कर रहे हैं.

नगर परिषद के कर्मचारियों ने निकाला आक्रोश मार्च

डीएम को सौंपा ज्ञापन
वहीं, नप कर्मी अपनी मांगों से संबंधित तख्ती लिए नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. समाहरणालय पर प्रदर्शन के बाद 5 लोगों का शिष्टमंडल डीएम से मिला और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details