मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में इन दिनों एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दो मिनट 34 सेकेंड का वायरल ऑडियो एलआईसी के मोतिहारी ब्रांच के मुख्य प्रबंधक उमेश चंद्र तिवारी और अपने पिता का डेथ क्लेम लेने के लिए आवेदन करने वाले चुल्हाई राम के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है. वायरल ऑडियो में बीमाधारक की मौत के बाद नॉमिनी को मिलने वाली बीमा राशि में से दो लाख रुपया रिश्वत की मांग मुख्य प्रबंधक कर रहे हैं.
हालांकि वायरल ऑडियो में अपनी आवाज होने से प्रबंधक उमेश चंद्र तिवारी इंकार कर रहे हैं. लेकिन डेथ क्लेम पाने वाले व्यक्ति से बातचीत करने की बात को वह स्वीकार भी करते हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार जिले के पताही थाना क्षेत्र के दैनिक मजदूरी करके परिवार चलाने वाले 52 वर्षीय रामसुंदर राम के नाम से 26 नवंबर 2019 को बीमा प्रारंभ हुआ था. जिसका सालाना किस्त 45 हजार 660 रुपये का था. प्रथम किस्त जमा करने के छह महीने बाद 13 मई 2020 को बीमाधारक रामसुंदर राम की मौत हो गई. उसके बाद मृतक के पुत्र चुल्हाई राम ने एलआईसी ऑफिस में डेथ क्लेम किया. डेथ क्लेम में मिलने वाली बीमा राशि 7 लाख 29 हजार 400 रुपये के निकासी को क्लियरेंस देने के लिए कार्यालय की तरफ से जांच करायी गई. जांच करने मुख्य प्रबंधक उमेश चंद्र तिवारी मृतक के घर पहुंचे. लेकिन मृतक के पुत्र से उनकी मुलाकात नहीं हुई और वह अपना मोबाइल नंबर छोड़कर चले आए.