मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में एक सांड ने आतंक मचा रखा है. सांड ने एक युवक की जान ले ली है. मृतक की पहचान कोटवा गांव के पश्चिम टोला निवासी 40 वर्षीय रामबालक सिंह के रूप में हुई है. घटना कोटवा पंचायत के वार्ड नंबर नौ की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें - ट्रेन में सफर करते सांड का Video वायरल, भागलपुर EMU पैसेंजर ट्रेन की तस्वीर
खूनी सांड ने पीछा करके ली जान :बताया जाता है कि रामबालक सिंह मोटरसाइकिल से गांव में निकले थे. गांव में घूमकर वह अपने घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान सड़क किनारे खड़े सांड ने उनपर हमला कर दिया. वह अपनी जान बचाने के लिए बगल के एक घर के आंगन में छुप गए. लेकिन खूनी सांड पीछा करते हुए घर के आंगन में पहुंच गया और रामबालक सिंह पर सिंग से हमला कर जान ले ली.