बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News : मोतिहारी में खूनी सांड ने ली एक व्यक्ति की जान, लोग आक्रोशित

मोतिहारी में सांड का आतंक देखा जा रहा है. यहां पर एक शख्स की उस सांड ने जान ले ली है. इससे लोग काफी गुस्साए हुए हैं. उनका कहना है कि जल्द से जल्द कोई व्यवस्था की जाए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 9:00 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में एक सांड ने आतंक मचा रखा है. सांड ने एक युवक की जान ले ली है. मृतक की पहचान कोटवा गांव के पश्चिम टोला निवासी 40 वर्षीय रामबालक सिंह के रूप में हुई है. घटना कोटवा पंचायत के वार्ड नंबर नौ की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें - ट्रेन में सफर करते सांड का Video वायरल, भागलपुर EMU पैसेंजर ट्रेन की तस्वीर

खूनी सांड ने पीछा करके ली जान :बताया जाता है कि रामबालक सिंह मोटरसाइकिल से गांव में निकले थे. गांव में घूमकर वह अपने घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान सड़क किनारे खड़े सांड ने उनपर हमला कर दिया. वह अपनी जान बचाने के लिए बगल के एक घर के आंगन में छुप गए. लेकिन खूनी सांड पीछा करते हुए घर के आंगन में पहुंच गया और रामबालक सिंह पर सिंग से हमला कर जान ले ली.

खूनी सांड का आतंक

लोगों में आक्रोश :ग्रामीण जब तक वहां पहुंचे तबतक राम बालक सिंह की मौत हो चुकी थी. इस खूनी सांड से गांव के लोग काफी भयभीत हैं. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों के दरवाजे पर बंधे पालतू जानवर भी सुरक्षित नहीं हैं. जिस कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

''यह सांड खूनी हो गया है. आज राम बालक सिंह की जान ले ली. इसके पहले गांव के ही चतुरी राम के दो बैलों का जांघ तोड़ दिया. इस सांठ के कारण ना हीं आदमी सुरक्षित है और ना ही किसी का माल-जाल सुरक्षित है. इसलिए जिला प्रशासन इसको मार दे या इस सांड का कोई अन्य व्यवस्था करे.''-भिखारी सिंह, ग्रामीण

सूचना पर पहुंची पुलिस :ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय कोटवा थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों की तरफ से थाना में अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details