बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राधा मोहन सिंह के बचाव में आए BJP विधायक, अखिलेश सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा

राधामोहन सिंह पर कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह के आरोप के बाद जिले की राजनीति गर्म है. बीजेपी के दो विधायकों ने अब अखिलेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बीजेपी विधायकों का अखिलेश सिंह पर आरोप

By

Published : Apr 27, 2019, 2:57 AM IST

मोतिहारी: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश सिंह द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह पर किए गए खुलासे के बाद बीजेपी विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के कल्याणपुर विधायक सचिंद्र सिंह और पिपरा विधायक ने केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह पर लगे आरोपों का जबाब देते हुए अखिलेश सिंह पर पलटवार किया है.

अखिलेश सिंह पर BJP विधायकों ने लगाए कई आरोप
दोनों विधायकों ने कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह को किसान विरोधी बताया. साथ ही कहा कि चीनी मील खोलने के नाम पर गरीब किसानों के जमीन को औने-पौने भाव में फेक कंपनी को बेच दिए गए. करोड़ों की जमीन बिना रजिस्ट्री फीस के ही रजिस्ट्री करा लिया गया. राधा मोहन सिंह के बचाव में कल्याणपुर के बीजेपी विधायक सचिंद्र सिंह सामने आए और कहा कि राधा मोहन सिंह का कोई सगा-संबंधी बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी में नहीं है. उन्होने राधा मोहन पर लगाये गए आरोपों का जबाब देने के बाद कहा कि अखिलेश सिंह ने किसानों के जमीन का घोटाला अपने सहयोगियों के नाम से बने कंपनी के नाम पर किया है.

बीजेपी विधायकों का अखिलेश सिंह पर आरोप

विधायकों ने किया कृषि मंत्री का बचाव
विधायक ने कहा कहा कि सरियतपुर में उन्होंने चीनी मिल का शिलान्यास किया और बिना स्टाम्प ड्यूटी के 185 एकड़ जमीन का रजिस्ट्री करा लिया. जिस कम्पनी का कोई अता पता नहीं है. विधायक का आरोप है कि जिस कंपनी के नाम पर जमीन का रजिस्ट्री हुआ है उस नाम की कोई कंपनी धरातल पर नहीं है. सचिंद्र सिंह के बाद पिपरा के भाजपा विधायक श्याम बाबू यादव ने मोर्चा संभाला और अखिलेश सिंह को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि जिस मदर डेयरी पर वह अंगुली उठा रहे हैं. उससे हजारों किसान प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से लाभ उठा रहे हैं.


अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह लड़ रहे चुनाव
दरअसल, कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के पुत्र आकाश सिंह पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी हैं. आकाश केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह अपने पुत्र आकाश सिंह का चुनाव मैनेजमेंट खुद देख रहे हैं. उन्होंने राधामोहन सिंह के कार्यकाल का पोल खोलने का ऐलान कर उनपर कई आरोप लगाए हैं. इसके जवाब में बीजेपी ने अपने दो विधायकों को आगे कर अखिलेश सिंह पर पलटवार करने की जिम्मेवारी सौंपी है.


राधामोहन सिंह पर ये हैं आरोप
बता दें कि अखिलेश सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सबूत पेश करते हुए कहा कि पीपराकोठी के मठबनवारी में स्थापित मदर डेयरी के सहायक कम्पनी बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी के निदेशक मंडल में कृषि मंत्री ने अपने चहेतों को रखा है. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि मदर डेयरी की स्थापना कराकर वे अपने रिटायर्मेंट का जुगाड़ किया है. अखिलेश सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने मदर डेयरी के नाम पर किसानों को ठगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details