पूर्वी चंपारण:बिहार में मोतिहारी (Motihari) का बनकटवा (Bankatwa) देश ही नहीं दुनिया के मानचित्र पर रोल मॉडल के रूप में बनकटवा विख्यात हुआ है. डब्ल्यूएचओ (WHO)ने ट्वीट कर बनकटवा को रोल मॉडल बताकर दूसरे देशों को इससे सीख लेने की भी नसीहत दी है. जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सहयोग से वैक्सीनेशन (Vaccination) के पहले डोज का लक्ष्य पूर्ण हो गया है.
ये भी पढ़ें-बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे- 'बिहार में 3 करोड़ 84 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन'
वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ चल रही जंग का रोल मॉडल पूर्वी चंपारण का बनकटवा प्रखंड बना है. बनकटवा को रोल मॉडल बनाने में स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभाई है. इनकी भूमिका को सार्थक बनाने में आम लोगों का भरपूर सहयोग मिला है. जिसके कारण बनकटवा देश ही नहीं दुनिया के मानचित्र पर रोल मॉडल के रूप में विख्यात हुआ है.
पूर्वी चंपारण जिले का बनकटवा प्रखंड ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण में देश में सबसे पहले शत प्रतिशत का लक्ष्य को पाया है. बनकटवा के बिजवनी दक्षिणी पंचायत के सभी 13 गांवों ने सबसे पहले इस लक्ष्य को प्राप्त किया. बिजवनी दक्षिणी पंचायत के बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों ही समुदायों के निवासियों ने पूर्ण टीकाकरण कराकर लक्ष्य को प्राप्त किया है. जिसके बाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के हौसले बुलंद हैं.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: जिले के विद्यालयों और कॉलेजों को बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर
जब एक पंचायत पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है, तो पूरा बनकटवा प्रखंड क्यों नहीं. इसी बुलंद हौसलों की बदौलत अधिकारियों और सामजिक कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर लक्ष्य को पाने का निर्णय लिया और महज कुछ ही दिनों में बनकटवा प्रखंड के सभी दस पंचायत पूर्ण टीकाकृत हो गये. टीकाकरण के लक्ष्य पाने के नजदीक पहुंचे बनकटवा प्रखंड के हौसले को जिलास्तरीय अधिकारी बुलंद करते रहे. बनकटवा प्रखंड के सभी दल और समुदाय के अग्रणी लोगों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. जिसके कारण लक्ष्य आसान दिखा और पूरा भी हुआ.
''गांव के लोगों के साथ बैठक कर और जागरूकता लाकर बनकटवा प्रखंड में सबसे पहले बीजवनी दक्षिणी पंचायत के सभी गांवों के नागरिकों को कोरोना की पहली डोज का टीका लगाया गया. बीजवनी दक्षिणी पंचायत के टीकाकृत होने के साथ हौसले बढ़े और गांव के लोगों के सहयोग से आसपास के गांवों को भी टीकाकरण के लक्ष्य को पाने में सफलता मिली है.''- शंकर प्रसाद गुप्ता, मुखिया, बीजवनी पंचायत
ये भी पढ़ें-Corona Vaccination: मेगा कैंप में लोग दिखे उत्साहित, सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या रही ज्यादा