मोतिहारी: यूनिसेफ और सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से पूर्वी चंपारण जिला के मधुबनीघाट और बरदाहा पंचयात में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. सरकार प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी लोगों को इस शिविर के माध्यम से दी गई. जागरूकता शिविर का उद्घाटन पंचायत प्रतिनिधियों ने किया.
सरकार प्रायोजित योजनाओं की दी जानकारी
जागरुकता शिविर में प्रखंड समन्वयक हामिद रजा और कृष्ण कुमार ने सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को दी. अनाथ बच्चों के लिए परवरिश योजना, बेटियों के संरक्षण के लिए चल रहे स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वालंबन के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की जानकारी लोगों को दी गई.