बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: जिले में कोरोना के 34 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 5 की मौत

मोतिहारी जिले में कोरोना के 34 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं इलाज के दौरान पांच संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

सदर अस्पताल मोतिहारी
सदर अस्पताल मोतिहारी

By

Published : Jun 1, 2021, 10:32 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में धीरे-धीरे कोरोना (Corona virus) की दूसरी लहर कुछ सुस्त पड़ती जा रही है. जिले में सोमवार को कोरोना के 34 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं सोमवार को कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती पांच संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में जितने मिले पॉजिटिव मरीज उससे 3 गुणा ज्यादा हुए ठीक

सोमवार को 31 मरीज हुए स्वस्थ
जिला में सोमवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 26 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 5 संक्रमित सहित 31 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए. जिले में अप्रैल से अभी तक 9450 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 8241 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए.

जांच केंद्र

जिले में कुल 614 एक्टिव मामले
जिले में फिलहाल 115 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 472 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 14 मरीज को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 614 एक्टिव मरीज हैं. जिले में इस साल मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से 260 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details