दरभंगा:हाजीपुर में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश यादव की हत्या का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है. जिसको लेकर गुरुवार की शाम दरभंगा के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना के खिलाफ इनकम टैक्स चौक से दरभंगा टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान युवाओं ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओं ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.
कांग्रेस नेता की हत्या के विरोध में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, CBI जांच की मांग
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सैयद तनवीर अहमद ने कहा कि बीते दिनों युवा कांग्रेस नेता राकेश यादव की हत्या कर दी गई थी. लेकिन इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सीबीआई जांच कराने की मांग
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सैयद तनवीर अहमद ने कहा कि बीते दिनों युवा कांग्रेस नेता राकेश यादव की हत्या कर दी गई थी. लेकिन इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चुका है.
5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पूर्व महासचिव ने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हाजीपुर उनका गृह जिला है. वहां से वे विधायक हुआ करते थे. इसके बावजूद भी इस मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बता दें कि 28 दिसंबर 2019 को दिनदहाड़े युवा कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई. जिसके विरोध में विपक्षी दल और छात्र संगठन राज्य भर में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.