दरभंगा: पिछले दो दिनों से हुई बारिश ने दरभंगा नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. जहां तरफ बारिश के कारण शहर के कई मुहल्ले में जल-जमाव की स्थिति उत्पन हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ तेज हवा के साथ बारिश ने गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा कर किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. आलम यह है कि खेतों में खड़ी गेहूं की फसल गिर गई है.
शुक्रवार से ही मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल दिया है. इसके कारण शहर की सूरत बिगड़ गई है. आज अचानक दिन में काले बादल आसमान में मंडराने लगे. देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई. दिन में ही रात जैसा नजारा दिखने लगा. सड़कों पर लोग अपनी गाड़ियों का लाइट जलाकर चलाते नजर आए. वहीं, तेज बारिश होने के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है. जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.