दरभंगा:बुधवार की देर रात से शुरू हुई बारिश ने शहर का हाल बुरा कर दिया है. शहर के कई मोहल्ले सहित सड़कों पर जलजमाव हो गया है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने वाला नगर निगम खुद ही जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है. नगर निगम का पूरा परिसर बारिश की पानी से झील में तब्दील हो गया है. जिसे देखकर आम लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं दरभंगा के जिलाधिकारी ने कहा क्षेत्र में जहां भी जलजमाव है. वहां पंप चला कर जल्द से जल्द पानी निकाला जाए.
'कर्मचारी कर रहे है लापरवाही'
बताया जाता है कि 1982 में राज्य सरकार ने जिस उद्देश्य के साथ दरभंगा नगर निगम की स्थापना की थी. वह आज तक जमीनी रूप नहीं ले सका है. जिसका मुख्य कारण है, यहां के कर्मचारियों की लापरवाही. इनकी लापरवाही के चलते हल्की बारिश होने पर, दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले अधिकांश मोहल्ले जलजमाव की समस्या से प्रभावित हो जाते हैं और कई मोहल्लें के लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है.