बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विद्यापति समारोह में विधायक की मांग- 'बिहार की राजकीय भाषा बने मैथिली'

विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से विद्यापति समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नगर विधायक संजय सरावगी ने भाग लिया. वहीं, कार्यक्रम में कलाकारों नें भजन और संगीत की मनमनोहक प्रस्तुति दी.

Darbhanga

By

Published : Nov 11, 2019, 1:48 PM IST

दरभंगा: जिले में विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से विद्यापति समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक संजय सरावगी ने किया. वहीं, इस मौके पर अतिथियों ने आदि कवि विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

कलाकारों ने दी मनमनोहक प्रस्तुति दी
विद्यापति कार्यक्रम में कलाकारों नें भजन और संगीत-नृत्य की मनमनोहक प्रस्तुति दी. यहां नटराज डांस एकेडमी की ओर से 'जय-जय भैरवी असुर भयावनी' पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं, लोक गायिका ममता ठाकुर और सुषमा झा के गीतों पर भी दर्शक झूमते नजर आ रहे थे.

मंच पर प्रस्तुति देती महिला कलाकार

'मैथिली शिक्षकों की हो बहाली'
विधायक संजय सरावगी ने कहा कि बिहार में मैथिली को सरकारी कामकाज की भाषा बनाया जाना चाहिए, अगर यह संभव नहीं हो तो कम से कम मिथिला में मैथिली भाषा को सरकारी कामकाज में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूलों में मैथिली शिक्षकों की भी बहाली होनी चाहिए. बता दें कि लंबे समय से विधानसभा में मैथली भाषा को लेकर चर्चा होती रही है.

विद्यापति समारोह का आयोजन

राजभाषा बनाने की मांग
बता दें कि झारखंड सरकार ने दो साल पहले राज्य में मैथिली, भोजपुरी, मगही और अंगिका को हिंदी और अंग्रेजी के बाद राजभाषाओं की सूची में शामिल किया था. वहीं, इसी की तर्ज पर बिहार में भी मैथिली को राजभाषा बनाने की मांग उठती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details