दरभंगा:बिहार के दरभंगा में एक परिवार को तीन लोगों को जिंदा जलाकर मार डालने(burning three people alive in Darbhanga) के मामले में पीड़ित परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं (Victims not satisfied with Police Investigation) है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर आरोपी भू-माफिया को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा है कि पुलिस मुख्य आरोपी शिवकुमार झा को बचाने (Police Saving Main Accused Shivkumar Jha) की कोशिश कर रही है. इससे उनकी जान पर खतरा है. इसके साथ ही नीतीश कुमार के करीबी मंत्री का हाथ होने और आरोपी को संरक्षण दिये जाने की बात कही.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश
पुलिस ने केस डायरी को बदल दिया: पीड़ित परिवार की जिंदा बची सदस्य निक्की झा ने प्रेस वार्ता करके कहा कि पुलिस ने इस केस की डायरी को बदल दिया. इस डायरी में उनका फर्जी हस्ताक्षर कर मन माफिक बयान लिख दिया. आरोपी शिवकुमार झा का वकील जो बोला वही बयान डायरी में लिखा गया है. जो उनका और उनके भैया का पीएमसीएच और डीएमसीएच में बयान हुआ था उसको बदल दिया गया. जो उनके गवाह थे उनका नाम नहीं दिया गया.
शिवकुमार झा को मंत्री का संरक्षण निक्की झा ने कहा कि घटना में जो हुआ था उसका जिक्र नहीं है. डायरी अगर गलत हुई तो उनको सजा नहीं मिलेगी. उनको बेल हो जाएगा और वे बेल के लिए लगे हुए हैं. वे बाहर निकले तो वो और उनकी मम्मी बची हैं, उन्हें भी खतरा हो जाएगा. इसमें बड़े-बड़े मंत्री का हाथ है और शिवकुमार झा को संरक्षण है. बड़े-बड़े डॉक्टर का हाथ है. बोला जाये तो इसमें सेकेंड नीतीश कुमार का हाथ है. उसके हाथ से मरने से अच्छा है कि अनशन पर बैठकर जो लोग बचे हैं, अपना जान दे दें.