बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 2 ऑक्सिजन क्रायोजेनिक टैंक की होगी स्थापना, चिन्हित की गई जमीन

डीएमसीएच के मेडिसिन डिपार्टमेंट के समीप एनेस्थीसिया विभाग के पास दो ऑक्सीजन क्रायोजेनिक टैंक की स्थापना की जानी है. जिसकी क्षमता 20-20 हजार लीटर की होगी.

ऑक्सीजन टैंक की होगी स्थापना
ऑक्सीजन टैंक की होगी स्थापना

By

Published : May 7, 2021, 10:16 PM IST

दरभंगा:जिले में नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के उद्देश्य से डीएमसीएच परिसर में जमीन तलाश ली गई है. अंततः डीएमसीएच के मेडिसिन डिपार्टमेंट के समीप एनेस्थीसिया विभाग के पास वाली खाली पड़ी जमीन को ऑक्सीजन प्लांट के लिए चिन्हित कर लिया गया है. इस ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो जाने से डीएमसीएच को ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति लगातार मिलती रहेगी.

इसे भी पढ़ें:जमुई में अब जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट, विधायक श्रेयसी सिंह ने CM को लिखा था पत्र

तीन माह के अंदर दोनों ऑक्सीजन प्लांट बनकर होगा तैयार
उल्लेखनीय है कि 20-20 केएलईडी यानी 20-20 हजार लीटर के दो ऑक्सिजन क्रायोजेनिक टैंक की स्थापना की जानी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक क्रायोजेनिक टैंक की स्थापना एक माह के अंदर कर दी जाएगी. वहीं दूसरे ऑक्सिजन क्रायोजेनिक टैंक की स्थापना अगले 3 माह में की जानी है. इस प्लांट के स्थापना हो जाने से डीएमसीएच को लगातार ऑक्सीजन मिलती रहेगी.

ये भी पढ़ें:DM ने DMCH में ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, शुक्रवार तक किसी भी हाल में चालू करने का आदेश

मरीजों को मिलेगी राहत
दरभंगा मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो जाने से अस्पताल को ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति लगातार मिलती रहेगी. जिसका सीधा लाभ यहां के मरीजों को मिलेगा. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ गिरी, डीएमसी के प्राचार्य कृपानाथ झा सहित बीएमसीआईएसएल के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details