दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र की कबीरचक निवासी बबली देवी मंगलवार को दरभंगा एसएसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची. जनता दरबार में पीड़िता ने एसएसपी को आवेदन दिया कि सोमवार को उसका बेटा आशुतोष राज कटहलबाड़ी के पास एक निजी विद्यालय में पढ़ने गया. वहीं, स्कूल में छुट्टी के समय कुछ लोगों ने बेटे के अपहरण की कोशिश की.
मां ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार 'पुलिस ने मामला दर्ज करने से किया इंकार'
बता दें कि महिला ने आवेदन में बताया कि उनका बेटा अपनी सूझबूझ और चलाकी की वजह से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में सफल रहा. बबली देवी ने कहा कि जब घटना की थाने में लिखित शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. वहीं, एसएसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए मामले की छानबीन का जिम्मा सदर डीएसपी को सौंपा है.
अपहरणकर्ता के चुंगल से भागा छात्र बच्चे की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
मामले में बबली देवी ने कहा कि स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूटी सवार लड़का-लड़की आशुतोष का मुंह दबाकर स्कूटी पर बैठा कर ले जाने लगे. इसी क्रम में भंडार चौक के पास बच्चे ने स्कूटी चालक को दांत काट कर गाड़ी से जबरदस्ती उतर कर भाग गया. वहीं, पीड़िता ने आरोप लगाया कि स्कूल के दबाव में आकर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने उनका केस दर्ज नहीं किया. जिसको लेकर वह आज एसएसपी के सामने अपनी फरियाद को लेकर आई है.
'छानबीन कर रही है पुलिस'
वहीं दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने पीड़िता को न्याय का भरोसा देते हुए कहा कि पुलिस ने मामले की जांच की है. पुलिस घटनास्थल पर गई है. साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जिम्मा सदर डीएसपी को दिया गया है और उन्हें मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश भी दिया गया है.