दरभंगा:लॉकडाउनके दूसरे फेज को सफल बनाने के लिए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम खुद सड़कों पर उतर कर सरकार के द्वारा जारी नए गाइडलाइन को पालन करवाते नजर आये. इस दौरान सड़क पर आते-जाते गाड़ियों की सघन जांच की गई. साथ ही बेवजह घूम रहे लोगों से जुर्माना की राशि भी वसूली गई. पुलिस के द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को देख कर बेवजह घूम रहे लोगों में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें- एम्बुलेंस के दुरुपयोग मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा पत्र
लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन
सरकार की ओर से लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन का निर्देश लगातार अधिकारियों को दिया जा रहा है. उसी निर्देश के आलोक में प्रशासन विभिन्न चौक-चैराहों पर पुलिस के जवानों के साथ वरीय अधिकारी भी लगातार भ्रमण पर रह कर लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करवाते रहते हैं. इसी क्रम में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम लॉकडाउन के अनुपालन का जायजा लेने निकले. शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर पुलिस बल द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान का उन्होंने निरीक्षण किया.
बेवजह घूमने पर कार्रवाई
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि शहरी क्षेत्र में सुबह के 6 बजे से 10 बजे तक दुकान खुलेगी. 10 बजे के बाद सभी अपने अपने क्षेत्र में बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करेंगे. अगर लोग सही कारणों से घरों से निकले हैं तो, उन्हें जाने दे. अगर कोई बेवजह सड़कों पर घूम रहा है तो, उन्हें दंडित करें. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन सभी के हित में है. लोग जितना ज्यादा इसका पालन करेंगे, कोरोना का चेन उतना जल्दी टूटेगा.