बिहार

bihar

ETV Bharat / state

असम से दिल्ली के लिए चली SSB की 'फिट इंडिया' रैली का दरभंगा में हुआ स्वागत

फिट इंडिया अभियान के तहत असम से दिल्ली जा रही एसएसबी की साइकिल रैली का दरभंगा में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और जवानों ने स्वागत किया. साइकिल रैली में भाग लेने वाले जवान 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.

SSB की साइकिल रैली
SSB की साइकिल रैली

By

Published : Sep 9, 2021, 9:19 PM IST

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान (Fit India Campaign) को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए एसएसबी (SSB) ने असम के तेजपुर से नई दिल्ली के लिए साइकिल रैली (Cycle Rally) निकाली है. यह रैली गुरुवार को एनएच-57 से होते हुए दरभंगा पहुंची. जहां रैली का स्वागत सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और जवानों ने किया. यह साइकिल यात्रा 1 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेगी और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट स्थित उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी.

ये भी पढ़ें- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन, ITBP के जवानों ने निकाली साइकिल रैली

एसएसबी 19वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट भरत कुमार चौधरी ने बताया कि रैली 25 अगस्त को असम के तेजपुर से रवाना हुई थी. इस रैली में तेजपुर, गुवाहाटी और सिलीगुड़ी से 17-17 सदस्यों की तीन टीमें इसमें शामिल हुई हैं. इसमें कुल 51 सदस्य शामिल हैं, जोकि 2468 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. ये साइकिल रैली 1 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेगी और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट स्थित उनकी समाधि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मृत महोत्सव के तहत सोनपुर पहुंची ITBP की साइकिल रैली

उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को आमजन तक पहुंचाना है. कोरोना की वजह से लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है. ऐसे में शरीर को फिट रखना बहुत जरूरी है. इसलिए इसका आयोजन किया गया है. इस रैली का जगह-जगह पर लोग बड़ी गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं. गुवाहाटी में असम के राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया था. रास्ते में आम लोगों और स्कूली छात्र छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details